सराज /मंडी 21 जनवरी ब्यूरो रिपोर्ट
जिला मंडी के उपमंडल थुनाग में एक व्यक्ति अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान 60 वर्षीय सोम प्रकाश पुत्र मणि राम के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार व्यक्ति बाजार से घर की ओर आ रहा था। अचानक रास्ते में व्यक्ति का पैर फिसला और वह खाई में जा गिरा
इसी दौरान जब गांव का अन्य व्यक्ति उसी रास्ते से होकर गुजर रहा था तो उसने रास्ते में कुछ सामान पड़ा हुआ दिखा। जब उसने इधर उधर देखा तो सोम प्रकाश खाई में गिरा पड़ा था। इसके बाद इसकी सूचना परिजनों को दी गई।
परिजनों द्वारा व्यक्ति को खाई से बाहर निकाला गया, तब तक सोमप्रकाश दम तोड़ चुका था। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की है।