भुंतर /कुल्लू ,23 जनवरी (मेघ सिंह कश्यप)
हिमाचल प्रदेश के जिला कूल्लु के पारला भुंतर के गांव बड़ा भुईन की चमेलु देवी विधवा स्वर्गीय फतेह चंद का फोरलेन सड़क के किनारे स्थित मकान भारी बारिश से जमीन धंसने से गिरना शुरू हो गया l जिसमें उसका कुछ घरेलू सामान भी नष्ट हो गया है । इस मकान में रहना अब खतरे से खाली नहीं है।
वर्षा और ठंड के मौसम में उस बृद्धा को अपने बचे हुए सामान को बचाने के लिए एक तिरपाल की तथा कुछ राशन सामग्री की आबश्यक्ता थी। जिसके लिए उसने प्रयास फाउंडेशन भुंतर से संपर्क किया।
संस्था ने उसे एक तिरपाल और एक माह का राशन मानवीय आधार पर अपने सहयोगियों के सहयोग से उपलब्ध करवाया है। प्रयास के इस सहयोग से महिला को राहत मिली और राशन के साथ ठंड से बचने का सहारा मिल गया l बार्ड पांच राकेश उर्फ गब्बर ने जानकारी प्राप्त हुई कि जिसके नाम जमीन थी उसे फोरलेन का मुआवजा मिल चूका है l इस महिला के पास रहने के लिए और ठिकाना नहीं इस लिए यहीं रह रही है l