कुल्लू, 26 जनवरी (मेघ सिंह कश्यप)
डीसीकुल्लू आशुतोष गर्ग ने गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जिला कुल्लू की गाहर पंचायत में ज्ञान केंद्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी सुरजीत ठाकुर व गाहर पंचायत के प्रधान रोहित वत्स धामी सहित पंचायत के सभी पदाधिकारी व पंचायत के लोग उपस्थित रहे l
ग्राम पंचायत गाहर के प्रधान रोहित वत्स धामी की गाहर में ज्ञान केंद्र का शुभारंभ हुआ है। इस ज्ञान केंद्र का उद्घाटन उपयुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने किया l इस मौके पर परियोजना अधिकारी सुरजीत ठाकुर भी उपस्थित रहे l उन्होंने बीडीओ नगर, ग्राम पंचायत प्रधान और पूरी टीम को इसके क्रियान्वयन में किए गए अद्भुत काम के लिए बधाई दी ।
उन्होंने कहा कि अन्य पंचायतों को भी प्रेरणा लेकर इस तरह ज्ञान केंद्र खोलने चाहिए l ग्राम पंचायत गाहर के ज्ञान केंद्र में एक पढ़ने का स्थान और एक अलग सम्मेलन कक्ष-सह -कंप्यूटर अनुभाग है।
बता दें पंचायत स्तर पर खुल रहे ज्ञान केंद्र में सभी विभागों के कर्मचारी बैठेंगे और ग्रामीणों से समस्याओं को लेकर संवाद कर समाधान करेंगे। प्रदेश के हर गांव में ज्ञान केंद्र खोलने की सरकार की योजना है।