AAS 24news (सोलन)ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग की सोलन जिला प्रशासन के साथ आज बैठक होगी जिसमें अनुसूचित जाति वर्ग के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं तथा उनके जमीनी सतह पर सामाजिक, आर्थिक व शैक्षिक विकास का भी जायजा लिया जायेगा। यह जानकारी देते हुए अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष वीरेंद्र कश्यप ने बताया कि बैठक में जहां सभी अधिकारियों को बुलाया गया है वहीं इस वर्ग से संबंधित संगठनों के कार्यकर्ताओं को भी आमंत्रित किया गया है ताकि उनके द्वारा इन कार्यक्रमों से संबंधित उनका आकलन भी आयोग जान सके। जानकारी के अनुसार बैठक की अध्यक्षता आयोग के अध्यक्ष वीरेन्द्र कश्यप एवं पूर्व सांसद करेंगे। बता दे हिमाचल प्रदेश में आयोग गठित होने के बाद यह पहली बैठक होगी।