भुंतर/ कुल्लू (मेघ सिंह कश्यप)
भुंतर बैली ब्रिज पर से अब भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है l डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं l साथ ही डीसी ने लोक निर्माण विभाग के टेक्निकल विंग को पुल की मरम्मत का कार्य शुरू करने का आदेश जारी किया है l
भुंतर पुल से भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगने से एक बार फिर मणिकर्ण, गड़सा व दियार घाटी के लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं l
बता दें इससे पहले भी 10 दिन में ही पुल 2 बार वाहनों की आवाजाही के लिए प्रभावित हुआ है l हालांकि यहां पर डबल लेन पुल की मांग को लेकर कई बार स्थानीय लोगों ने धरना प्रदर्शन भी किया, लेकिन लोगों की समस्या हल होने का अभी तक नाम नहीं ले रही है l बार-बार बैली ब्रिज की प्लेटों में आ रही परेशानियों के चलते इसे वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया जाता है l
वहीं, अब भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगने से लोगों को वाया बजौरा या फिर रामशिला होकर मणिकर्ण व गड़सा घाटी का रुख करना होगा l
भुंतर बैली ब्रिज के साथ सब्जी मंडी भी स्थापित की गई है और मणिकर्ण व गड़सा घाटी के हजारों किसान सब्जी मंडी आने के लिए भी इसी बेली ब्रिज का इस्तेमाल करते हैं l