शिमला /ब्यूरो रिपोर्ट

सवर्ण आयोग की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों ने 16 मार्च को जो हिंसक वातावरण शिमला में बनाया उससे कुछ पुलिसकर्मी लहूलुहान भी हुए हैं जिन्हें आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया था। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आईजीएमसी पहुंचकर शिमला शहर में प्रदर्शनकारी समूहों द्वारा किए गए पत्थराव में घायल हुए पुलिस कर्मियों का कुशलक्षेम पूछा तथा सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

बता दे की पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दो विभिन्न मामले दर्ज किए हैं। जानकारी है कि पहले मामले में आईपीसी की धारा 147 148 149 341 सहित सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने तथा धारा 144 का उल्लंघन करने पर 188 भी जोड़ी गई है।

इसी तरह दूसरे मामले में आईपीसी की धारा 147 148 149 341 सहित जान से मारने के प्रयास के लिए धारा 307 भी जोड़ी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *