जंजैहली /मंडी,23 अप्रैल,(लीलाधर चौहान)
उप मंडल थुनाग के अंतर्गत मनाया जाने वाला जंजैहली पर्यटन महोत्सव पिछले 2 सालों से कोरोना के कारण नहीं मनाया गया है जिसे इस साल हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। उप मंडलाधिकारी थुनाग, पारस अग्रवाल ने बताया कि इस साल जंजैहली पर्यटन महोत्सव जून के पहले सप्ताह में मनाया जाएगा जिसकी तैयारियों को लेकर आज बीडीओ कार्यालय जंजैहली में उपमंडल के विभिन्न विभागाध्यक्षों, व्यापार मंडलों, ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों, स्थानीय वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों, जाटा वालंटियर, होटल एसोसिएशन के साथ महोत्सव की रुपरेखा को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इस बार भी जंजैहली पर्यटन महोत्सव में पिछली बार की तरह विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा जिनमें मेलोडी आप सराज, क्वीन आफ सराज, फैशन शो,फूड फेस्टिवल, झांकी, रंगोली, ब्लड डोनेशन कैंप, स्वच्छता अभियान, महिला मंडल प्रतियोगिता आदि आयोजित की जाएगी। बैठक में विभिन्न विभागाध्यक्षों, व्यापार मंडलों, पंचायत प्रतिनिधियों, स्थानीय वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों के साथ साथ, सीडी कोपरेटिव सोसायटी के अध्यक्ष, कमल राणा, भीष्म ठाकुर, गुलज़ारी आदि उपस्थित रहे। उन्होंने बैठक में मौजूद सभी लोगों से जंजैहली पर्यटन महोत्सव के लिए बढ़ चढ़ कर सहयोग करने का आव्हान किया है।