सीएम के दौरे को लेकर पडोह की जनता उत्साहित.
35 वर्षों से चली आ रही मांगे पूरी होने की उम्मीद..
कॉलेज उपतहसील विकास खंड कार्यालय है मुख्य मांगे.

AAS 24newsपडोह, 8 जून
बालक राम.

हिमाचल प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री इन दिनों अपने गृह जिला मंडी के दौरे पर हैं। 9 जून को पंडोह क्षेत्र के शिवा बदार मे बहुत से शिलान्यास और उद्घाटन है। जनसभा पडोह के साथ सयोल में होने जा रही है। मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर के मुख्य रूप से पंडोंह के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। अपने महबूब नेता के स्वागत की तैयारियों में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोग भी जुटे हैं। पंचायत प्रधान पंडोह गीता देवी, पंचायत प्रधान सयोग विना महंत बीडीसी खेमचंद ने साझे बयान में माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर जयराम जी से पडोह क्षेत्र को विकसित करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि पिछले 35 वर्षों से पंडोह में कॉलेज उप तहसील और विकास खंड कार्यालय की मांग की जा रही है। इतना ही नहीं पडोह क्षेत्र की 27 पंचायतों ने पंचायत प्रस्ताव के माध्यम से मुख्यमंत्री ठाकुर जय राम जी को पंडोह में विकास खंड कार्यालय खुलवाने का आग्रह डैपुटैशन के माध्यम से सर्किट हाउस मंडी में किया था। मगर अब तक उनकी एक भी मांग पूरी नहीं हुई है। फ़िर भी इन्हें अपने मुख्यमंत्री ठाकुर जयराम पर पुरा भरोसा है विश्वास। 9 तारीख का दिन होगा और पडोह के इतिहास में विकास की नई इबारत लिखी जाएगी। हमारी तीनों मांगों की घोषणा माननीय मुख्यमंत्री जी जरूर करेंगे। निश्चित रूप से पडोह चार विधानसभाओं की संगम स्थली है। इसका विकास प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री ठाकुर जय राम जी की कर कमलों से ही संभव है। लोग आशाभरी निगाहों से मुख्यमंत्री के दौरे को निहार रहे हैं। पडोह क्षेत्र की 32 पंचायतों के लोगों के घरों में इन दिनों चर्चा आम हो गई है कि पडोह में कॉलेज उप तहसील और विकास खंड कार्यालय होना अत्यंत आवश्यक है। जिससे सराज, नाचन दरंग और सदर के हजारों लोग लाभान्वित होंगे। जिसका लाभ मुख्यमंत्री के माध्यम से भाजपा को आने वाले विधानसभा चुनावों में वोट के रूप में मिलेगा। पडोह की मांगों की चर्चा सोशल मीडिया में भी खूब वायरल हो रही है। देखना है कि मुख्यमंत्री अपने इस दौरे से पडोह क्षेत्र के लोगों को कितना संतुष्ट कर पाते हैं। पडोह की मांगों का समर्थन वर्तमान सयोग जिला परिषद सदस्य एवं महिला नेत्री चंपा ठाकुर व सदर के विधायक अनिल शर्मा द्वारा भी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *