लांचिंग समारोह में प्रसिद्ध हिमाचली सिंगर इंद्रजीत ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत
AAS 24newsभुंतर, 14 जुलाई
कृष्णा कश्यप
शिमला ऑटो मोबाइल प्राइवेट लिमिटेड जिया में बुधवार को महिंद्रा की नई गाड़ी स्कॉर्पियो- लॉन्च की गई । लांचिंग समारोह में मशहूर हिमाचली सिंगर इंद्रजीत ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की ।
मुख्यातिथि ने रिवन काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । उसके उपरांत केक काटकर महिंद्रा की नई गाड़ी की लांचिंग की गई । इस मौके पर प्रवीण शर्मा जरनल मैनेजर, ब्रांच मैनेजर अनिल अत्री, सेल मैनेजर निशान शर्मा, कमर्शियल सेल मैनेजर रवि कांत, सर्विस मैनेजर राकेश गुलेरिया, एक्सचेंज मैनेजर नीरज शर्मा सहित तमाम स्टाफ उपस्थित रहा । महिंद्रा की नए अवतार वाली सकार्पिओं-एन का ग्राहकों को बेसब्री से इंतजार था । इसके प्राइज़ 12लाख से शुरु हैं। कंपनी ने इस गाड़ी को बहुत सारे हाइटेक फीचर्स से लैस किया है । बता दें स्कॉर्पियो-एन लॉन्च के समय जरनल मैनेजर ने इसके सभी डीजल और पेट्रोल वेरिएंट्स और ट्रांसमिशन ऑप्शंस, लुक और फीचर्स की जानकारी दी। नई स्कॉर्पियो-एन को भारत में कुल 36 वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा ।
मैनेजर ने नई गाड़ी की खूबियों के बारे जानकारी देते हुए बताया कि स्कॉर्पियों-एन की कुल लंबाई 4662 मिलिनीटर , चौड़ाई 1917 मिलीमीटर और ऊंचाई 1857 मिलीमिटर है । वहीं स्कार्पिओं -एन का डैशबोर्ड बिलकुल नया है और इसे ब्लैक एंड ब्राउन कलर थीम में तैयार किया गया है । इंफोटेनमेंट सिस्टम के चारों ओर मेटल फिनिश है । डैशबोर्ड पर “स्कॉर्पियो एन” बैज भी दिया गया है ।
वहीं इसमें एलईडी, डीआरएल के साथ डबल बैरल हेडलैंप, क्रोम स्लैट्स के साथ सिग्नेचर लोगो, नई डिजाइन वाली ग्रिल, लंबा बोनट और फॉग लैंप असेंबली काफी आकर्षक लग रहे हैं । इसके अलावा नई स्कार्पियों -एन में
खास फीचर्स में 3डी साउंड स्टेजिंग के साथ सोनी – सौरसेड 12 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 70+ कनेक्टेड कार फीचर्स, वायरलेस चार्जर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट शामिल हैं । वहीं मुख्यातिथि इंद्रजीत ने सभी को नई गाड़ी लॉन्च करते हुए बधाई दी ।