AAS 24newsसिराज /मंडी 7 जुलाई

लीलाधर चौहान

राजकीय फार्मेसी महाविद्यालय सिराज, बगस्याड के आठवें सेमेस्टर के छात्र साहिल शर्मा और प्रियंका ने ऑल इंडिया जीपैट 2023 की परीक्षा उत्तीर्ण की है। यह परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी एन.टी.ए द्वारा करवाई जाती है। यह परीक्षा स्नात्रकोत्तर और पीएचडी में प्रवेश के साथ छात्रवृत्ति प्रदान करवाती है।


अभी तक अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा प्रशिक्षण एम फार्मेसी के लिए लगभग 12400 प्रति माह दो वर्ष के लिए तथा पीएचडी के लिए लगभग 28000 प्रतिमाह की छात्रवृत्ति देता आ रहा है। गर्व की बात यह है कि साहिल शर्मा और प्रियंका ने यह परीक्षा अपनी पढ़ाई के साथ-साथ उत्तीर्ण की है। साहिल शर्मा और प्रियंका ने अपनी इस उपलब्धि को हासिल करने का श्रेय अपने माता-पिता और फार्मेसी कॉलेज के प्रशासन व अध्यापकों को दिया। प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉक्टर राजू लिंगा ने कहा इन छात्रों ने हमारे कालेज व हमें गर्व से भर दिया है, और इस सफलता के लिए दोनों बधाई के पात्र हैं। इसके साथ उन्होने दोनों छात्रों को शुभकामनांए भी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *