आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मण्डी जिला के सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन की तैयारियों को लेकर कवायद तेज हो गई है। इसी कड़ी में 35- सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के मतदान कर्मियों का पहला चुनावी पूर्वाभ्यास बुधवार को रविन्द्रनाथ टैगौर राजकीय महाविद्यालय सरकाघाट में सम्पन्न हुआ।
चुनावी रिहर्सल में सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखने वाले लगभग 736 मतदान कर्मियों ने भाग लिया, जिनमें 234 पीठासीन अधिकारी, 178 सहायक पीठासीन अधिकारी तथा 308 पोलिंग अधिकारियों के साथ 4 सैक्टर मैजिस्ट्रेट व 12 सैक्टर ऑफिसर भी शामिल रहे। पूर्वाभ्यास में 716 पुरूष मतदान कर्मी जबकि 20 महिला मतदान कर्मियों ने भाग लिया।
इस मौके सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम सरकाघाट स्वाति डोगरा ने चुनावी डयूटी से सम्बन्धित अधिकारियों व कर्मचारियों को निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से निर्वाचन कार्य संपन्न करवाने के लिए अपने दायित्व को पूरी गंभीरता से निभाने को कहा। उन्होंने चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए तथा बताया कि 35 – सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के 112 मतदान केन्द्रों में कुल 90967 मतदाता मतदान करेंगे। उन्होंने बताया कि मतदान कर्मियों का दूसरा पूर्वाभ्यास 22 मई को होगा।
इस दौरान मास्टर ट्रेनर डॉ गुलशन कुमार ने उपस्थित पीठासीन अधिकारियों, सहायक पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों को चुनावी कामकाज की बारीकियों से अवगत करवाया। साथ ही ईवीएम ट्रेनर कमलेश कुमार गौतम ने ईवीएम संचालन की जानकारी दी। इसके अलावा पीठासीन अधिकारियों व सहायक पीठासीन अधिकारियों व कर्मचारियों को ईवीएम तथा वीवीपीएटी सम्बन्धी प्रशिक्षण हेतू अलग से व्यवस्था की गई थी। इस दौरान ईलैक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट व डाक मतपत्र वितरित व प्राप्त भी किए गए। पूर्वाभ्यास में किसी भी प्रकार की सहायता हेतू हैल्प डैस्क की भी व्यवस्था की गई थी।
इसअवसर पर डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम, तहसीलदार सरकाघाट मुनीष कुमार, तहसीलदार बल्द्वाडा प्रवीन शर्मा, नायब तहसीलदार सरकाघाट धीरज , नायब तहसीलदार बल्द्वाडा रिखी राम, नायब तहसीलदार ढलवान जगदीश कुमार, दीपक कुमार व हरजिन्दर सिंह उपस्थित रहे।
