आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका पद के लिए साक्षात्कार 8 अगस्त को
मंडी, 28 जून। बाल विकास परियोजना अधिकारी मंडी  सदर जितेन्द्र सैणी ने आज यहां बताया कि मंडी सदर में विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आंगनवाड़ी सहायिका के रिक्त पद भरे जाने प्रस्तावित हैं, जिसके लिए  इच्छुक उम्मीदवार 31 जुलाई, 2025 तक  आवेदन कर सकते हैं। साक्षात्कार 8 अगस्त को बाल विकास परियोजना अधिकारी मंडी सदर के कार्यालय में होंगे। 
उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र बिनोल, धार, पंजेठी, मगवांई-2, रुहंज तथा गदयाहण में  आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा आंगनबाड़ी केंद्र पुरानी मंडी, मन्याणा, लक्ष्मी नारायण मंदिर थनेहड़ा, लोअर सुहड़ा, लोअर समखेतर, भलाणा, थट्टा, तरयाम्बला तथा भ्यूली-2 में आंगनबाड़ी सहायिका  के पद भरे जाने हैं।
उन्होंने बताया कि इच्छुक पात्र महिला उम्मीदवार सादे कागज पर आवेदन पत्र के साथ समस्त प्रमाण पत्रों की सत्यापित छाया-प्रतियों सहित 31 जुलाई 2025 तक बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर मंडी  कार्यालय में आवेदन कर सकती हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को 8 अगस्त को सुबह 11 बजे साक्षात्कार हेतु  व्यक्तिगत रूप में सभी वांछित दस्तावेजों सहित उपस्थित होना होगा ।
उन्होंने बताया कि जिस आंगनबाड़ी केंद्र हेतू आवेदन किया है, प्रार्थी का नाम उस आंगनबाड़ी केंद्र के परिवारों की सूची में शामिल होना आवश्यक है। साथ ही आवेदनकर्ता की आयु 31 जुलाई, 2025 को 18 से 35 वर्ष के मध्य होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आंगनवाड़ी सहायिका के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता बारहवीं पास निर्धारित है। इसके साथ ही उम्मीदवार की पारिवारिक वार्षिक आय 50,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय मंडी सदर में सम्पर्क किया जा सकता है।

By Leela Dhar Chauhan

LeelaDhar Chauhan (9459200288) MD/Chief Admin AAS 24news email-leeladhar9@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *