उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के दिन 15 अगस्त को उपमंडल सरकाघाट में नो-फ्लाई जोन लागू करने के आदेश जारी किए हैं। इन आदेशों के तहत 15 अगस्त को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक उपमंडल सरकाघाट क्षेत्र में किसी भी प्रकार के विमान, ड्रोन, हॉट एयर बलून, पैरा-ग्लाइडर, पैरासेलिंग तथा अन्य एरो स्पोर्ट्स गतिविधियों का संचालन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
उपायुक्त ने बताया कि राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह सरकाघाट में आयोजित किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री करेंगे। समारोह में गणमान्य व्यक्तियों सहित बड़ी संख्या में आम जनता की उपस्थिति होगी। कार्यक्रम जन-सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह आदेश लागू किए गए हैं।
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि इसका उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति, संस्था या प्राधिकरण के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 के अंतर्गत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।