सराज विधानसभा क्षेत्र में कुछ शरारती तत्व धर्म के आधार नफरत फैलाने का कार्य सोशल मीडिया पर धड़ल्ले कर रहे हैं जिससे आम जनमानस पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है यानी दहशत का माहौल पैदा हो रहा है। इसी तरह का मामला 12 सितंबर रात्रि को उपमंडल थुनाग के छतरी में घटित हुआ जहां जम्मू कश्मीर नंबर की गाड़ी में सवार दो युवकों की स्थानीय लोगों ने पिटाई कर दी जबकि एक युवक फरार बताया जा रहा था। बताया जा रहा है कि मामला गाड़ी के पास न देने की वजह से हुआ है।
फिर हमने देखा सोशल मीडिया पर दो युवकों पिटाई करने के बाद उनसे पूछताछ करने का वीडियो वायरल किया गया और दिखाया गया कि वह मुस्लिम समुदाय से हैं जिन पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने किसी को पिस्तौल तांन दी थी।
पुलिस स्टेशन से नहीं मिली सही जानकारी
12 सितंबर रात्रि समय 8:45 पर हमने पुलिस स्टेशन जंजैहली फोन कर मामले संबंधी जानकारी हासिल की तो थाने के मुंशी ने बताया कि पुलिस की टीम छतरी के लिए हो चुकी थी जहां किसी व्यक्ति पर पिस्तौल तानने का मामला बताया जा रहा था हालांकि इस मामले से संबंधित पुख्ता जानकारी हासिल करने के लिए हमने थाने के अतिरिक्त इंचार्ज एवं एएसआई भरत चंदेल के मोबाइल नंबर पर फोन किए मगर उन्होंने फोन नहीं उठाया, जानकारी मिली थाना प्रभारी छुट्टी पर है।
सोशल मीडिया पर फिर वायरल हुआ वीडियो
सराज विधानसभा क्षेत्र के बुद्धिजीवी वर्ग ने अपने-अपने सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो वायरल किया है कि जो लोग धर्म के नाम पर सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार कर रहे हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में ले जाने चाहिए क्योंकि इन्हीं लोगों के खिलाफ कई बार हिंदू मुस्लिम के बीच संघर्ष हो रहे हैं जिससे अशांति का माहौल पैदा हो जाता है।
क्या कहते हैं डीएसपी करसोग
इस मामले पर हमने डीएसपी करसोग गौरवजीत सिंह को फोन किया तो उन्होंने बताया कि 12 सितंबर की रात्रि को छतरी क्षेत्र में पिस्तौल का मामला सामने आया था जिस पर थाना जंजैहली में रपट दर्ज की गई है मगर शिकायतकर्ता न होने की कारण मामला दर्ज नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि सुंदर नगर के रहने वाले शाकिर खान नामक का युवक जिनके पास लाइसेंस वाली पिस्तौल की पुष्टि की गई है तथा उनके दो बाउंसर उनके साथ थे।