मंगलवार को सरदार सरबजीत सिंह बॉबी ने सराज के उपमंडल थुनाग में आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात की जहां दर्जनों आपदा प्रवाहित परिवारों ने उनका तहे दिल से धन्यवाद किया हालांकि कुछ परिवार आर्थिक सहायता मिलने के बाद भी मिलने से परहेज कर रहे थे , उन्हें लगा कि उनको पूर्व मुख्यमंत्री की तरफ से यह राशि प्रदान की गई है। बता दे सरदार सरबजीत सिंह बॉबी ने सराज विधानसभा क्षेत्र के आपदा प्रभावित 500 परिवारों को अब तक करीब एक करोड़ 25 लाख रुपए की राशि यानी प्रत्येक परिवार के लिए 25-25 हजार की राशि प्रदान करवाई है। आज सरदार ने एक बड़ा ऐलान किया है कि वे थुनाग में तीन बीघा भूमि खरीद कर भूमि रहित परिवारों को आशियाने बना कर देंगे जिससे अब आपदा प्रभावित परिवारों को उम्मीद नजर आ रही है ।

उनका मानना है कि जिनके घर कहीं वन भूमि में बने हुए थे उन्हें सरकार तो मुआवजा राशि नहीं देगी जिससे कि उनका जीवन अस्त व्यस्त हो गया है मगर वह ऐसे परिवारों की मदद कर रहे हैं। 

 

 पूर्व मुख्यमंत्री के हाथों दिए थे ‌225 फार्म

सरदार सरबजीत सिंह बॉबी ने कहा कि उन्होंने सराज आपदा प्रभावित परिवारों की आर्थिक मदद हेतु पूर्व मुख्यमंत्री एवं सराज विधानसभा क्षेत्र के विधायक जयराम ठाकुर के हाथों  225 फॉर्म दिए थे इसके अलावा 275 फार्म विभिन्न एनजीओ व सामाजिक संगठ के साथियों द्वारा भरवाए हैं।

इन क्षेत्रों के प्रभावितों को मिली आर्थिक मदद 

सराज विधानसभा क्षेत्र के थुनाग, जंजैहली, बालीचौकी, पखरैर, देजी , झुंडी के जूड व रोपा, बहलीधार,बनयाड, केउलीनाल, रैलचौक, बयोड, कुथाह, जरोल, लंबाथाच, थुनाडी, लेहथाच ,चैंघणी, बगस्याड, शरण, मुरहाग, खुनागी, सुराह, कुकलाह तथा अन्य गांव के आपदा प्रभावित परिवारों सरदार सरबजीत सिंह बॉबी ने आर्थिक मदद प्रदान करवाई है। उन्होंने थुनाग में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते कहा कि जिन परिवारों को किसी कारण से मदद नहीं मिली है उन्हें मदद प्रदान की जाएगी।

By Leela Dhar Chauhan

LeelaDhar Chauhan (9459200288) MD/Chief Admin AAS 24news email-leeladhar9@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *