सराज विधानसभा क्षेत्र के उपमंडल थुनाग की धार जरोल पंचायत का रूशाड सड़क मार्ग पिछले लगभग तीन महीने से विवादों के घेरे पर है जहां जनता आज सड़कों पर उतर गई जिससे प्रशासन और जनता आमने-सामने हो गई। बता दे प्राकृतिक आपदा के दौरान रूशाड सड़क पूरी तरह शिक्षतिग्रस्त हो गया है जिस कारण गांव के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पूरा दिन सोशल मीडिया पर सड़क विवाद का वीडियो धड़ाधड़ वायरल होता रहा जहां साफ तौर पर देखा जा रहा था की जनता सड़कों पर चक्का जाम करने बैठी थी।

दूसरी तरफ स्थानीय पंचायत के प्रधान सड़क मंडी जंजैहली मुख्य मार्ग के किनारे रूशाड सड़क पर अपनी माता कुछ अन्य समर्थकों के साथ चद्दर पर बैठे लाइव में दिखाई दे रहे थे। हालांकि जनता के सहयोग में स्थानीय पंचायत के प्रधान नरेश कुमार भी है , क्योंकि वे स्वयं अधिवक्ता है तो कानून का ज्ञान है, उन्होंने चक्का जाम से थोड़ा किनारा रखा था। 

इस दौरान प्रशासन की तरफ से थाना जंजैहली प्रभारी सहित टीम तथा वन विभाग की टीम में स्थानीय जनता को समझने का प्रयास किया मगर जनता को उग्र होती गई कि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। उपमंडलाधिकारी थुनाग वर्तमान समय में छुट्टी पर है तो नायब तहसीलदार छतरी मौका पर लोगों को समझाने गए थे मगर स्थिति सामान्य नहीं हुई कि उपमंडलाधिकारी गोहर विचित्र सिंह मौका पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने पहुंचे,उनके साथ डीएसपी करसोग गौरवजीत सिंह भी मौजूद रहे। स्थिति को देखते हुए उपमंडल अधिकारी सहित डीएसपी करसोग रूशाड सड़क का पैदल चलकर निरीक्षण करते हुए अंतिम छोर तक पहुंचे मगर शाम 6:30 तक समाधान नहीं हुआ था जिसकी पुष्टि डीएसपी करसोग ने टेलीफोन पर हमें दी।

इस मामले डीएफओ नाचन ने बताया कि धार जरोल पंचायत के प्रधान नरेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है । इस मामले पर हमने उपमंडलाधिकारी गोहर विचित्र सिंह से संपर्क साधने का प्रयास किया मगर उन्होंने फोन नहीं उठाया क्योंकि वह घटना स्थल पर है।

सोशल मीडिया पर बयान देते हुए स्थानीय पंचायत के प्रधान नरेश कुमार ने बताया कि प्रशासन उच्च न्यायालय के आदेशों की अवहेलना कर रहा है । दूसरी तरफ प्रशासन ने जवाब देते हुए कहा कि उच्च न्यायालय ने 7 अक्टूबर को जवाब मांगा है , न्यायालय के आदेशों में साफ तौर पर लिखा गया है कि यह न्यायालय आशा और अपेक्षा करता है कि उक्त तिथि तक संबंधित प्राधिकारी द्वारा एम्बुलेंस मार्ग को मोटर योग्य बना दिया जाएगा।

By Leela Dhar Chauhan

LeelaDhar Chauhan (9459200288) MD/Chief Admin AAS 24news email-leeladhar9@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *