राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर बाल विकास परियोजना धर्मपुर के अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र डिडणु (सर्कल बरोटी) में बुधवार को शिशु एवं बाल आहार विषय पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर की अध्यक्षता सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सुषमा देवी ने की। कार्यक्रम का संचालन पर्यवेक्षिका सुमना देवी के नेतृत्व में हुआ। इस अवसर पर महिला मंडल प्रधान गीता देवी, स्वयं सहायता समूह प्रधान चंपा देवी, आशा कार्यकर्ता बबली देवी, पंचायत सदस्य मीना देवी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शारदा देवी, सुनीता देवी, विमला देवी सहित स्थानीय महिलाएं उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को शिशु और छोटे बच्चों में कुपोषण को रोकने और सही आहार की आदतें विकसित करने संबंधी जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने बताया कि जन्म के एक घंटे के भीतर शिशु को मां का दूध अवश्य पिलाना चाहिए और छह महीने तक केवल स्तनपान ही कराना चाहिए न पानी, न दूध, न कोई अन्य पदार्थ। छह माह के बाद धीरे-धीरे घर का पौष्टिक आहार देना प्रारंभ करना चाहिए और स्तनपान जारी रखना चाहिए।
इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, महिला मंडलों और स्वयं सहायता समूहों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।