मुख्यमंत्री मंडी जिला के प्रवास पर, नेरचौक मेडिकल कॉलेज में वार्षिक समारोह की करेंगे अध्यक्षता*
• *कॉलेज परिसर में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का करेंगे शुभारंभ*
*मंडी, 13 अक्टूबर।* मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू मंडी जिला के बल्ह विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं। इस दौरान वे विभिन्न विकास कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे तथा मेडिकल कॉलेज छात्रों के वार्षिक समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि मुख्यमंत्री 14 अक्टूबर, 2025 को दोपहर बाद 12.20 बजे श्री लाल बहादुर शास्त्री राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय, नेरचौक परिसर में पहुंचेंगे। यहां पर मुख्यमंत्री राज्य दाई प्रशिक्षण केंद्र (स्टेट मिडवाइफरी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट), व्यापक स्तनपान प्रबंधन केंद्र (कॉम्प्रिहेंसिव लैक्टेशन मैनेजमेंट सिस्टम), पोषण पुनर्वास केंद्र (न्यूट्रिशनल री-हेबिलिटेशन सेंटर) तथा एंडोस्कोपी सुविधा का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री विद्यार्थियों के लिए छात्रावास का शिलान्यास भी करेंगे।
इसके उपरांत ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू श्री लाल बहादुर शास्त्री राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय, नेरचौक के छात्रों के वार्षिक समारोह आइरिस-2025 की अध्यक्षता करेंगे। उन्होंने बताया कि समारोह के उपरांत मुख्यमंत्री वापस शिमला के लिए प्रस्थान करेंगे।