मासिक धर्म स्वच्छता और सामाजिक भ्रांतियों पर हुई सार्थक चर्चा
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत बाल विकास परियोजना अधिकारी, धर्मपुर के तत्वावधान में आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला स्योह में किशोरी मेले का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 44 किशोरियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान चित्रकला, नारा लेखन और निबंध लेखन प्रतियोगितायें भी आयोजित की गईं, जिनमें 25 किशोरियों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए गए, जबकि प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागियों को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी रितिका ने किशोरियों को मासिक धर्म स्वच्छता के महत्व एवं इससे जुड़ी सामाजिक भ्रांतियों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि किशोरियों को चाहिए कि वे इस विषय पर अपने अभिभावकों से खुलकर संवाद करें, ताकि मासिक धर्म से संबंधित कुरीतियों, सामाजिक कलंक एवं पारंपरिक वर्जनाएं समाप्त की जा सकें।
इस अवसर पर पर्यवेक्षक विनोद कुमार ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के उद्देश्यों और इसके तहत आयोजित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। प्रधानाचार्य रवि कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि किशोरियों को व्यक्तिगत स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना चाहिए और समाज में व्याप्त कुरीतियों एवं रूढ़ियों के उन्मूलन में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापकगण तथा स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापकगण तथा स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
