उपमंडल थुनाग के मिनी सचिवालय में 17 नवंबर को आपदा राहत कार्यों व विकास कार्यों की समीक्षा बैठक अतिरिक्त उपायुक्त मंडी गुरसिमर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें उपमंडल थुनाग के अंतर्गत विभिन विभागाध्यक्षों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कारवाई ।इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने उपस्थित सभी विभागों से विकासात्मक कार्यों व आपदा राहत सम्बधी कार्यों का जायजा लिया तथा सभी विभागों को लंबित कार्यों को तीव्रता से निपटाने बारे निर्देश दिए । बैठक में रमेश कुमा उपमंडलाधिकारी (ना0) थुनाग, रमेश कुमार, तहसीलदार थुनाग जितेंद्रर सिंह , सुमित चौहान अधिशाषी अभियंता हि0 प्र0 रा0 वि0 बोर्ड गोहर, संदीप कुमार अधिशाषी अभियंता जल शक्ति मण्डल थुनाग, बँटी कुमार सहायक अभियंता लो0 नि0 वि0 जंजैहली, खंड विकास अधिकारी सराज व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।
