प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विनय कुमार ने पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं, मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू,अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति की सदस्य प्रदेश मामलों की प्रभारी सांसद रजनी पाटिल,उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री,पूर्व प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, मंत्री मंडल के सभी सदस्यों, विधायको,अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रदेश मामलों के सह प्रभारी चेतन चौहान, विदित चौधरी,अग्रणी संगठनों व विभागों के पदाधिकारी, व प्रदेशभर से आये सभी पार्टी कार्यकर्ताओं का उनके पदभार ग्रहण समारोह में शामिल होने पर आभार व्यक्त किया है। उन्होंने पार्टी के सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर आगे आने और उन्हें अपना पूरा सहयोग देने का आग्रह भी किया है। उन्होंने कहा है कि संगठन की मजबूती के लिये वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलकर कार्य किया जाएगा । जिससे प्रदेश की कांग्रेस सरकार की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम किया जा सकेगा ।

पार्टी मुख्यालय राजीव भवन में देर रात तक उनसे मिलने आये पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए विनय कुमार ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिये पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठके कर उनसे उनके अनुभव, उनकी सलाह,मार्गदर्शन के साथ संगठन को चुस्त दुरुस्त करने में कोई कसर बाकी नही रखी जायेगी।संगठन से जुड़े साथियों को महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी दी जाएगी । बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक जल्द नई कार्यकारिणी बनायी जाएगी । कांग्रेस पार्टी की मजबूती को लेकर हर विधानसभा मे युद्ध स्तर पर अभियान छेड़ा जाएगा ।

विनय कुमार ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया 11 दिसम्बर को प्रदेश सरकार के तीन साल होने के अवसर पर मंडी में होने वाले कांग्रेस के जन संकल्प सम्मलेन में बढ़चढ़ कर भाग ले। उन्होंने कहा कि गत तीन साल में सरकार के जनहित के निर्णय,आगमी दो साल के सरकार के विजन को इस में सम्मलेन में लोगों के समूख रखा जाएगा,इसलिए इस सम्मलेन में प्रदेश से अधिक से अधिक लोगों को शामिल करने की पार्टी कार्यकर्ताओं पर एक बड़ी जिम्मेदारी रहेगी।

विनय कुमार ने कहा कि पीसीसी,जिला व ब्लॉक में उन नेताओं को अहम जिम्मेदारी दी जाएगी जो संगठन के कामकाज को अपना पूरा समय दे सकें और जो सबको साथ लेकर चले। उन्होंने कहा कि इसमें कर्मठ पार्टी कार्यकर्ताओं जिसमें युवा और महिलाएं भी शामिल है को विशेष महत्व दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदेश में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक कर संगठन के आगे की रणनीति पर विचार विमर्श करते हुए इसे अंतिम रूप दिया जाएगा।

 

By Leela Dhar Chauhan

LeelaDhar Chauhan (9459200288) MD/Chief Admin AAS 24news email-leeladhar9@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *