मुख्यतिथी एसडीएम पद्धर ने किया प्रतियोगिता का शुभारंभ
पद्धर 12 अप्रैल
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को पद्धर उपमंडल के स्कूल खेल मैदान में बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ पद्धर एसडीएम सुरजीत सिंह ने रीबन काट कर किया । इस प्रतियोगिता में उपमंडल पद्धर के कर्मचारी और पद्धर प्रेस क्लब के सदस्य भाग ले रहे है ।
इस मौके पर एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ठाकुर ने लोकतंत्र के महापर्व में सभी मतदाताओं से बड़चड़ कर हिस्सा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके मतदाता इलेक्शन कमीशन की साइट पर जाकर मतदाता सूची में शामिल होने के लिए आवेदन करें। द्रंग निर्वाचन क्षेत्र के बुजुर्ग मतदाताओं को घर द्वार पर मतदान करने के लिए विशेष सुविधा आयोग के द्वारा की गई है। नव मतदाताओं ने सेल्फी लेकर उत्साह से प्रतियोगता में भाग लिया।