सुंदरनगर, 16 अप्रैल 2024
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत 27 सुंदर नगर की स्वीप टीम द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के मद्दॆनजर जन जागरूकता की विभिन्न गतिविधियां की जा रही है। इसी के तहत सुंदरनगर के देवता मेले में आयोजित की गई बजंतरी प्रतियोगिता के दौरान देवलुओं तथा उपस्थित जनमानस को स्वीप टीम द्वारा मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। जानकारी देते हुए स्वीप टीम नोडल अधिकारी शिव सिंह वर्मा ने बताया कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार शत प्रतिशत मतदान के लिए सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में गठित की गई स्वीप टीम समय-समय पर मतदान जागरूकता सम्बंधित विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर रही है। सुकेत देवता मेले में भी मतदाता जागरूकता की अलख जगाई जा रही है तथा बजंतरी प्रतियोगिता में लोगों को जागरूक करना इसी मुहिम का एक हिस्सा है। इस दौरान डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ,तहसीलदार सुंदरनगर अंकित शर्मा, तहसीलदार निहरी केशव व देवता कमेटी के अध्यक्ष डॉ अभिषेक सोनी मौजूद रहे।