मंडी 21 जनवरी (लीलाधर चौहान)
जिला मंडी में अनुसूचित जाति विभाग को मजबूत करने के लिए भारती धीमान को अनुसूचित जाति विभाग जिला मंडी कांग्रेस का उपाध्यक्ष चुना गया है जिससे जिला मंडी के अनुसूचित जाति कार्यकर्ता उत्साहित नजर आ रहे हैं।
इस अवसर पर भारती धीमान ने अनुसूचित जाति विभाग को दिल की गहराईयों से धन्यवाद करते हुए हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर, लोकसभा सासंद प्रतिभा सिंह ,कांग्रेस के युवा नेता ग्रामीण शिमला के विधायक विक्रमादित्य सिंह तथा नाचन कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के आशीर्वाद व सहयोग से उन्हें अनुसूचित जाति विभाग मे जिला उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है , वह नई जिम्मेदारी के साथ पार्टी संगठन को मजबूत करने में सभी कार्यकर्ताओं के साथ कार्य करेगी।