मंडी ,22 जनवरी( लीलाधर चौहान)
जिला मंडी के सुंदरनगर में ज़हरीली शराब पीने से बीमार हुए लोगों का हाल जानने पहुंची सांसद प्रतिभा सिंह ने बताया कि सरकार को जल्द इस मामले की गहराई में पहुँच कर अपराधियों को क़ानून की गिरफ़्त में लाना चाहिए।
उन्होंने बताया कि सरकार में बैठें कुमंडीछ लोगों का खुला संरक्षण शराब माफिया को मिल रहाँ हैं जैसे आज है घटना घटित हुई है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ऐसे लोगों पर सख़्त कार्यवाही करनी चाहिए।