भुंतर/ कुल्लू 23 जनवरी (मेघ सिंह कश्यप)
जिलाकुल्लू के गड़सा घाटी के शियाह गांव में जमदग्नि ऋषि के सम्मान में सदयाला पर्व बड़े धूम-धाम से मनाया गया l इस दौरान पूरा गांव अश्लील गालियों से गूंज उठा l माना जाता है कि इस दौरान अश्लील गालियां देने से बुरी शक्तियं दूर भाग जाती हैं l भारी ठंड के बीच भी ग्रामीणों का उत्साह देखते ही बन रहा था l शियाह गांव में रातभर यहां के लोग हाथों में मशालें लेकर और अश्लील जुमलों को गाते हुए गांव की परिक्रमा करते रहे, ऐसी मान्यता है कि इस तरह के जुमलों से आसुरी शक्तियों का वास नहीं रहता है l साथ ही क्षेत्र में खुशहाली भी बनी रहती है l
गांव में देव कारज में इन सभी परंपराओं का निर्वाहन किया जाता है l देव समाज की परम्पराओं का निर्वाहन और क्षेत्र की समृद्धि व खुशहाली के लिए ये अश्लील जुमले आवश्यक माने जाते हैं l ढोल की थाप पर शियाह गांव के आराध्य देवता जमदग्नि ऋषि के मंदिर व आसपास के क्षेत्र में इस तरह की परंपरा निभाई गई l स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि शियाह सदियाला में देवता जमदग्नि के हारियानों ने भी ढोल-नगाड़ों की थाप पर सदियों से चली आ रही इस परम्परा का निर्वाहन किया गया l
उन्होंने बताया कि देर रात को इस उत्सव में बड़ी संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर देवी-देवताओं का आशीर्वाद भी लिया l देवता के मंदिर प्रांगण में सदियाला मनाने की परम्परा सदियों से चली आ रही है l इस परम्परा को आज की युवा पीढ़ी भी निभा रही है l