पश्चिम बंगाल 26 जनवरी
बुज़ुर्ग वामपंथी नेता और पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने गणतंत्र दिवस के मौक़े पर केंद्र सरकार की ओर से घोषित पद्मभूषण सम्मान लेने से इनकार कर दिया है।
लंबे समय से उम्र जनित बीमारियों से जूझ रहे बुद्धदेव भट्टाचार्य ने मंगलवार देर रात जारी एक बयान में कहा, “पद्मभूषण पुरस्कार के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है. मुझे किसी ने इस बारे में पहले नहीं बताया है. अगर मुझे पद्मभूषण पुरस्कार देने का एलान किया गया है तो मैं इसे लेने से इनकार करता हूं.”
पूर्व सीएम की पत्नी मीरा भट्टाचार्य ने एक निजी टीवी चैनल से बातचीत में कहा,”बुद्धदेव शारीरिक रूप से कमज़ोर होने के बावजूद फ़ैसले लेने में पहले की तरह ही मज़बूत और दृढ़संकल्प हैं. इसलिए उन्होंने इस पुरस्कार को नहीं लेने का फ़ैसला किया है।
उनके साथ ही जानी-मानी गायिका संध्या मुखर्जी और तबला वादक अनिंद्य चटर्जी ने भी पद्मश्री पुरस्कार लेने से इनकार कर दिया है।
बुद्धदेव के पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि मंगलवार दोपहर केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने फ़ोन पर उनको पद्मभूषण पुरस्कार दिए जाने की सूचना दी थी. उसके बाद शाम को सरकार ने उनके नाम का एलान कर दिया.
लेकिन तब तक पूर्व सीएम को इसकी कोई जानकारी नहीं थी. इस बारे में जानकारी मिलते ही उन्होंने यह पुरस्कार नहीं लेने का फ़ैसला किया. बुद्धदेव को राजनीति में उनके योगदान के लिए यह सम्मान दिया गया था।