शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज सराज विधानसभा क्षेत्र के अपने प्रवास के दौरान थुनाग में अधिकारियों के साथ राहत कार्यो की समीक्षा बैठक की।
इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को क्षेत्र में राहत कार्यो को गति प्रदान करने के लिए और तेजी के साथ सड़क, विद्युत तथा पेयजल संबंधित बहाली कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इस वर्ष प्रदेश में बरसात के दौरान अत्याधिक बारिश हो रही है, जिसमें सबसे अधिक नुकसान मंडी जिला में हुआ है।
उन्होंने बताया कि मंडी जिला के थुनाग क्षेत्र में भारी बारिश व बाढ़ से प्रभावित परिवारों को अब तक 3 करोड़ 96 लाख रुपये की राशि वितरित की जा चुकी है।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि बाढ़ से हुए नुकसान के पुनः निर्माण के बड़े स्तर पर होने वाले कार्य विश्व बैंक द्वारा पोषित आपदा मिटिगेशन योजना के अंतर्गत किए जायेंगे।