हिमाचल फास्ट एक्सप्रेस से हरीश वर्मा सहित उनके टीम सरकाघाट में 4 सितंबर से 6 सितंबर 2025 तक 2 दिन की भूख हड़ताल में शामिल है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जनता की सुरक्षा और सुविधा से जुड़ी गंभीर समस्याओं को लेकर वे हड़ताल पर बैठे हैं।
इस दौरान हिमाचल फर्स्ट एक्सप्रेस के सहयोग में नेक चंद शास्त्री , रमेश चंद भारद्वाज ,विकास शर्मा तथा अन्य साथी भी मुहिम में शमिल हुए हैं जिसके लिए हरीश वर्मा ने उनका धन्यवाद भी किया है।
भूख हड़ताल करने वाले नागरिकों की प्रमुख माँगें इस प्रकार हैं –
1. JNURM की बसों को तंग रास्तों में भेजना बंद किया जाए
2. सरकाघाट की खस्ताहालत सड़कों की तुरंत मरम्मत की जाए।
3. दुर्घटनाओं में मारे गए लोगों के परिजनों को पाँच–पाँच लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए।
आयोजकों का कहना है कि जब तक सरकार इन माँगों पर ठोस कदम नहीं उठाती, तब तक यह शांतिपूर्ण आंदोलन जारी रहेगा।