सराज विधानसभा क्षेत्र में गाड़ा गुशैणी महाविद्यालय की की मांग को लेकर छात्रों, युवा संगठनों, किसानों और बागवानों ने गुरुवार को बंजार में अधिशाषी अभियंता कार्यालय का घेराव किया।

कामरेड नेता महेंद्र राणा ने कहा कि पिछले दो माह से क्षेत्र के लोग विद्यार्थियों के साथ मिलकर महाविद्यालय भवन निर्माण में हो रही देरी और लापरवाही के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। यह घेराव विरोध प्रदर्शन के चौथे चरण के रूप में किया गया, जिसके लिए सबसे पहले बंजार बस स्टैंड से एक रैली निकाली गई।

घेराव कार्यक्रम को एसएफआई के राज्य अध्यक्ष अनिल ठाकुर, युवा संगठन के राज्य सचिव महेंद्र सिंह राणा, नेता डोला सिंह, युवा नेता लकी और साहिल तथा पूर्व राज्य कमेटी सदस्य छापे राम ने संबोधित किया।

अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि महाविद्यालय भवन का भविष्य अधर में लटका हुआ है। वर्ष 2014 में भवन की घोषणा के साथ ही भवन निर्माण के लिए पांच करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई थी, लेकिन 10 साल बाद भी निर्माण कार्य अधूरा है। आरोप लगाया गया कि पिछली भाजपा सरकार ने महाविद्यालय भवन के निर्माण के लिए कोई प्रावधान नहीं किया, जबकि आवंटित धनराशि के दुरुपयोग की आशंका गहरा गई है। महाविद्यालय भवन परिसर में 100 से अधिक सीमेंट की बोरियां खराब गई हैं। वक्ताओं ने कहा कि लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने स्वयं भवन का निरीक्षण किया था, लेकिन उस समय कार्यकारी अभियंता ने मंत्री को गुमराह करते हुए कहा कि विभाग के पास बजट शेष है और निर्माण शीघ्र ही पुनः शुरू कर दिया जाएगा। लेकिन निरीक्षण के छह महीने बाद भी काम दोबारा शुरू नहीं हुआ है।

By Leela Dhar Chauhan

LeelaDhar Chauhan (9459200288) MD/Chief Admin AAS 24news email-leeladhar9@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *