उपमंडल अधिकारी पधर सुरजीत सिंह ने जानकारी दी है कि केयू हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट लिमिटेड द्वारा उपमंडल पधर की उप-तहसील टिक्कन के मुहालों डी.पी.एफ. बरोट/409, कथयाडू/407 तथा काव/419 के खसरा नंबरों में 25 मेगावाट क्षमता की लंबाडग मुलथान जल विद्युत परियोजना स्थापित करने के लिए भूमि पट्टे (लीज) पर लेने का आवेदन किया गया है।
इस संबंध में पहले जारी की गई अधिसूचना पत्र संख्या 4620-25, दिनांक 4 अक्तूबर 2025 के तहत दावे और आक्षेप दर्ज करने की अवधि 30 दिन तय की गई थी। अब इस अवधि को बढ़ाकर 15 नवम्बर 2025 तक कर दिया गया है। दावे और आक्षेपों की सुनवाई 20 नवम्बर 2025 को उपमंडल अधिकारी (नागरिक) पधर के कार्यालय में की जाएगी।
