मेघ सिंह कश्यप 

भुंतर /औट, 6 फरवरी

हिमाचल प्रदेश मे खनन नीति के तहत डब्ल्यू और एक्श फार्म ठेकेदारो पर थोपा गया है l इसके चलते प्रदेश में ठेकेदारों को विभागों से पेमेंट नहीं हो रही है l यह बात जिला कुल्लू कोंटेक्टर युनियन के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने लारजी स्थित रेसटहाऊस में जिला भर से आए ठेकेदारों की सभा में कहे l इस के अलावा ठेकेदारों से एम फार्म मागना l 12 से 18 परसेंट जीएसटी को बढ़ाना जीएसटी का रीफंड ना मिलना l उन्होने कहा कि अप्रैल 2021 से अभी तक एम फार्म के न मिलने से सभी पेमेंट रुकी है l इस के अलावा जिन निर्माण कार्य को ठेकेदारों ने 12 प्रतिशत जीएसटी के हिसाब से कार्य किये हुए हैं उनके अब 18 प्रतिशत से जीएसटी बसूला जा रहा है ।

इन सभी खामियों के चलते ठेकेदारों ने 7 फरवरी से पूरे प्रदेश मे सभी निर्माण कार्य बंद करने का फैसला लिया है l
ठेकेदारों को पेमेंटें नहीं मिलने से ठेकेदारो की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है l जिला अध्यक्ष ने मांग की है कि इन सभी मागों पर सरकार तुरंत कोई फैसला ले l अन्यथा पूरे प्रदेश मे अनिश्चित काल के लिए सभी निर्माण कार्य बंद कर दिए जा रहे हैं l प्रदेश भर में सभी विभागों के सभी निर्माण कार्य बंद कर दिए जा रहे हैं l

इस मौके पर यूनियन के चेयरमैन सुभाष शर्मा तथा सभी सदस्यों के साथ जगदीश शर्मा, जगदीश ठाकुर, तेजेंद्र कपूर, संतोष शर्मा सहित जिला के सभी निर्माण ठेकेदार उपस्थित रहे l 7 फरबरी को डिप्टी कमिश्नर के माध्यम से सरकार को ज्ञापन सौंपा देने के साथ ही पूरे प्रदेश मे सभी निर्माण कार्य बंद हो जाएंगे l लारजी मे हुई ठेकेदारों की बैठक में यह बात यूनियन ने सर्वसम्मति से मान ली है कि जिला के डिप्टी कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा देने के साथ सभी निर्माण कार्य बंद कर दिए जाऐंगे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *