जिला मंडी के सराज विधानसभा क्षेत्र के लेहगला नामक स्थान पर शुक्रवार दोपहर बाद एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां स्कूटी नंबर (एचपी 53 बी 9250) पर दो युवकों सवार थे जिनमें से एक की ट्रक के नीचे आने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई तथा दूसरा घायल बताया जा रहा है । मृतक की पहचान पीयूष कुमार 20 वर्ष पुत्र दौलत राम गांव ढनियार डाकघर जरोल ग्राम पंचायत रोड तहसील थुनाग जिला मंडी के रूप में हुई है तथा घायल युवक गुलशन पुत्र खेम सिंह गांव लंबाथाच, गलशाकरा तहसील थुनाग जिला मंडी का बताया जा रहा है। मृतक को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल जंजैहली पहुंचाया गया है तथा घायल को नैरचौक मेडिकल कॉलेज इलाज हेतु रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार स्कूटी वाले लेहगला से थुनाग की तरफ जा रहे थे कि लेहगला से 100 मीटर आगे ढांक से उतरते समय जहां खतरनाक मोड व ढलानदार सड़क है , यह हादसा हुआ है। थुनाग से लेहगला ढांक चढ़ाई पर एलपी ट्रक नंबर (एचपी 20 एफ 0305) जो गैस सिलेंडर को लेकर मंडी के तरफ जा रहा था।
इस घटना की पुष्टि थाना प्रभारी जंजैहली रामकृष्ण द्वारा की गई है फिलहाल पुलिस ने एलजी को कब्जे में ले लिया है तथा घटना के कारणों की जांच चल रही है।
