सराज विधानसभा क्षेत्र के थाना जंजैहली में 30 अक्टूबर 2025 को मु0 न0 77/25 जेर धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत ट्रांसफार्मर चोरी मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। आरोपियों की पहचान(1) हरीश कुमार पुत्र हेम राज गांव व डा0 शिकावरी त0 थुनाग जिला मण्डी,उम्र 27 साल(2) गोवर्धन सिंह पुत्र गोकल चन्द गांव गुनास डाकघर शिकावरी तहसील थुनाग जिला मण्डी ,उम्र 26 साल (3) खजान सिंह पुत्र खुवे राम गांव गुनास डाकघर शिकावरी तहसील थुनाग जिला मण्डी, उम्र 25 के रूप में की गई है। घटना मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी जंजैहली रामकृष्ण ने बताया कि तीनों आरोपियों को 16 नवंबर को हिरासत में लिया गया था जिन्हें सोमवार 17 नवंबर को गोहर कोर्ट में पेश किया गया जहां से जंजैहली पुलिस को आरोपियों से पूछताछ के लिए 5 दिन का रिमांड मिला है । जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि उपमंडल थुनाग के छड़ी खड्ड में 250 केवी का बड़ा ट्रांसफार्मर रखा गया था जिसे इन आरोपियों ने चोरी किया था। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने स्वीकार किया है कि उन्होंने ट्रांसफार्मर चोरी किया है हालांकि गांव के कुछ लोगों ने हैं उन्हें चोरी करते हुए देखा भी था।
पुलिस के अनुसार एक आरोपी हरीश कुमार जो स्वयं बिजली विभाग में टीममेट कार्यरत है ,सूत्रधार माना जा रहा है। चोरी की इस घटना के बाद अब क्षेत्र में कुछ समय पहले के इसी तरह चोरी के मामले भी उजागर हो रहे हैं जो अब सामने आने लगे हैं।
