⛔पहली बार हिमाचल के 12 जिलों के 38 युवा कवि एक साथ प्रकाशित,,,,मुख्यमंत्री ने की सराहना,,,,
कृष्णा कश्यप
भुंतर, 14 मई
हिमतरु प्रकाशन द्वारा प्रकाशित कविता संग्रह “हाशिये वाली जगह” पुस्तक का लोकार्पण आज कुल्लू में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा किया गया। यह महत्वपूर्ण पुस्तक हिमाचल प्रदेश के युवा कवियों की कविताओं का संग्रह है, जिसका सम्पादन देश के चर्चित कवि-लेखक एवं विचारक गणेश गनी ने किया है। गणेश गनी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को अवगत करवाया कि इस किताब में पहली बार हिमाचल के सारे 12 जिलों से 38 कवियों को शामिल किया गया है।
हिमतरु प्रकाशन के सचिव एवं हिमतरु के सम्पादक किशन श्रीमान ने बताया कि इस कविता संग्रह में हिमाचल प्रदेश के 38 युवा कवियों की कविताओं को प्रकाशित करके गणेश गनी ने हिंदी साहित्य की मुख्यधारा में हिमाचल की कविता को प्रस्तुत करने का महत्वपूर्ण कार्य किया है।
लोकार्पण समारोह के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमतरु प्रकाशन समिति की गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि इस पहाड़ी प्रदेश में इस प्रकार की नियमित प्रकाशन गतिविधियों का होना लेखक एवं पाठक वर्ग के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि एक अच्छे लेखक बनने के लिए एक अच्छा पाठक होना आवश्यक है, तभी उसे साहित्य की बेहतर परख होगी।
मुख्य मंत्री ने प्रकाशक एवं सम्पादक-मण्डल सहित समस्त कवि-लेखकों को शुभकामनाएँ देते हुए और अधिक रचनात्मक होने की अपील की है ताकि बेहतर लेखकीय-रचनाओं के साथ-साथ एक बेहतरीन समाज का निर्माण हो सकें।
इस दौरान इस पुस्तक के संपादक गणेश गनी, भाषा- संस्कृति एवं शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी व अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।