⛔ नकुल खुल्लर ने अपने भांजे को दी बधाई कहा देश का नाम किया रोशन

AAS 24newsकुल्लू , 14 मई
कृष्णा कश्यप

देवभूमि के होनहार बच्चे अपनी काबिलियत के दम पर देश ही नहीं बल्कि स्वदेश में भी हिमाचल का माथा गर्व से ऊंचा करते हैं । ऐसा ही कुछ कारनामा मनाली के प्रसिद्ध बागवान व एक्सीलेंस अवार्ड से अलंकृत नकुल खुल्लर के भांजे देवज ने कर दिखाया हैं । दुनियां भर के हाई स्कूलों के प्रतिभावान स्टूडेंट्स के लिए अमेरिका में हर साल होने वाले दुनियां के सबसे बड़े और सबसे प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान और इंजीनियरिंग मेले में इस बार डीपीएस इंटरनेशनल स्कूल दिल्ली के 12वीं कक्षा के छात्र देवज गुप्ता ने भाग लिया । देवज ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए
देश के लिए दो पुरस्कार जीत कर भारत का नाम रोशन किया है ।

बता दें अमेरिका के अंटलाटा में 7 मई से 13 मई तक आयोजित अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान और इंजीनियरिंग मेले में देवज गुप्ता ने भारत का रसायन शास्त्र में प्रतिनिधित्व किया और दो पुरस्कार जीत कर भारतीय प्रतिभा का लोहा मनवाया
। देवज गुप्ता मनाली के रहने वाले नकुल खुल्लर के जीजा मोहित व बहन निति के बेटे हैं। देवज गुप्ता की प्रतिभा से भारत ने इस मेले में दूसरा स्थान हासिल किया है।
हिमाचल प्रदेश व देश के इसलिए अहम बात यह हैं कि देवज गुप्ता की माता निति का मायका कुल्लू में है । नीति कुल्लू के एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित प्रसिद्ध बागवान एवं होटलियर नकुल खुल्लर की बहन है इसी रिश्ते से देवज गुप्ता नकुल खुल्लर के भांजे हुए ।

68 देशों के 1700 स्टूडेंट्स से कम्पीटीशन कर जीते अवार्ड
अंटलाटा में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान और इंजीनियरिंग मेले में 68 देशों के 1700 स्टूडेंट्स ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। देवज ने रसायन शास्त्र में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए न केवल दो पुरस्कार जीते, बल्कि भारत को भी दूसरी पोजीशन में लाने में सराहनीय भूमिका रही। देवज ने दुनिया भर के सर्वश्रेष्ठ स्टूडेंट्स के साथ प्रतिस्पर्धा करने के बाद इन पुरस्कारों को जीतकर बहुत सम्मान प्राप्त किया।

प्रसिद्ध बागबान नकुल खुल्लर का कहना है कि परिवार के लिए यह गौरव के क्षण हैं कि परिवार के एक किशोर ने अमेरिका में नाम कमाया है। नकुल खुल्लर ने इस कामयाबी के लिए अपने भांजे तेवज को बधाई दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *