AAS 24newsभुंतर, 19 मई
कृष्णा कश्यप

कुल्लू पुलिस का नशा माफिया के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस टीम ने एक युवक को 1 किलो 384 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल्लू पुलिस की बिशेष अन्वेषण शाखा की टीम मादक पदार्थ से संबंधित गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए गश्त पर थी । यह टीम पूरी तैयारी के साथ सर्च लाईट , लैपटोप सहित गश्त हेतु मुकाम भुंतर, शाट, बंगियदा, जरी आदि के रवाना थे ।

समय करीब 9.40 बजे रात को बंगियदा नजद रिहाइशी कलोनी पावर प्रोजेक्ट मलाणा –II के नजद पुलिस टीम पैदल गश्त कर रही थी । उस समय एक युवक बलादी गांव की तरफ से आ रहा था जिसने अपने हाथ में एक कैरी बैग पकड़ रखा था जो पुलिस पार्टी को सामने देख कर एकदम भागने लगा।
जिस पर पुलिस टीम को उस पर शक हुआ और उसे काबू किया । व्यक्ति की पहचान राकेश कुमार उम्र 21वर्ष पुत्र चमन लाल गांव बलादी ड़ाकघर जरी तह भुंतर जिला कुल्लू हि.प्र. के रूप में हुई हैं ।

पकडे कैरी बैग की नियमानुसार तलाशी ली तो कैरी बैग में कुल 1.384 किलोग्राम चरस बरामद हुई । एसपी कुल्लू ने कहा कि राकेश कुमार के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना कुल्लू में मामला दर्ज कर लिया हैं । अभियोग की आगामी कार्रवाई पुलिस चौकी जरी द्वारा अमल में लाई जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *