AAS 24newsकुल्लू , 9 जून
कृष्णा कश्यप
भुंतर पुलिस ने देर रात एक होटल में रेड मारी तो अंदर एक कमरे में बेगम व राणी का खेल चला हुआ था । खाकी को देख ताश को फैंट रहे जुआरी वहां से भाग निकलते लेकिन पुलिस जवानों की चुस्ती और फुर्ती ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया । पुलिस ने मौके पर पांच जुआरियों को धर दबोचा। पुलिस की इस छापेमारी से भुंतर में हड़कंप मचा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार भुंतर पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर बीती रात भुंतर के संगम होटल में छापा मारा। पुलिस ने छापेमारी के दौरान होटल में जुआ खेल रहे पांच जुआरियों को धर दबोचा। जिनसे पुलिस ने 71 सौ रूपये सहित ताश के पत्ते भी बरामद किए।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जुआ खेलते धरे गए जुआरियों की पहचान 28 वर्षीय हरीश निवासी रोपासेरी पिपलागे भुंतर, 30 वर्षीय अमर प्रताप निवासी मेहा दवाड़ा तहसील कुल्लू, 35 वर्षीय रूम सिंह व 36 वर्षीय हरी सिंह दोनों निवासी गांव जमोट खोखन तहसील भुंतर व 28 वर्षीय गिपी राम निवासी गांव शौहच धारा तहसील भुंतर जिला कुल्लू के रूप में हुई है।
पुलिस ने सभी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। भुंतर पुलिस की इस कार्रवाई से अन्य जुआरी खौफ में हैं और भुंतर एरिया से गायब हो गए हैं।