AAS 24News मंडी 7 जून
लीलाधर चौहान
राष्ट्रीय किसान संगठन जिला मण्डी तहसील गोहर की बैठक 06/06/2022 को राधा कृष्ण आश्रम में संपन्न हुई जिसमें तहसील अध्यक्ष ने अध्यक्षता की । बैठक में विशेष रूप से राष्ट्रीय संगठन मंत्री कुबेर सिंह (भोपाल) एवंम प्रदेश अध्यक्ष सरदार हंसपाल सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रदेश अध्यक्ष ने जिला मंडी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह को नियुक्त किया और भी तहसील स्तर की नियुक्तियाँ की गई।
राष्ट्रीय संगठन मंत्री ने अपने संबोधन में संगठन को प्रदेश व जिला मंडी में गति देने के लिए दिशा निर्देश दिए एवंम जिला मंडी की समस्त तहसीलों व ब्लॉक स्तर के अध्यक्षों की नियुक्तियाँ करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष को दिशा-निर्देश दिए ।
बैठक में गोहर तहसील के अध्यक्ष लालमन त्यागी ने आए हुए विशेष अतिथियों को सम्मानित किया और विश्वास दिलाया की गोहर तहसील की जल्द कार्यसमिति का गठन कर के किसानों की ज्वलंत समस्याओं के लिए संघर्ष करते रहेंगे ।
उन्होंने कहा कि मासिक बैठक में किसानों की समस्याओं का ज्ञापन एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को दिया जाएगा।
प्रदेश अध्यक्ष ने राष्ट्रीय संगठन मंत्री को विश्वास दिलाया कि हिमाचल प्रदेश में संगठन की त्रैमासिक बैठक जल्द किसी स्थान पर निश्चित की जाएगी और संगठन को पूरे हिमाचल में गति देने के प्रयास किए जाएंगे🙏