AAS 24newsमंडी 26 जून
लीलाधर चौहान

हिमाचल प्रदेश में Hastpa संस्था द्वारा पर्यटन विभाग के सौजन्य से युवाओं के लिए एक साइकलिंग रैली का आयोजन किया गया। संस्था के अध्यक्ष मोहित सूद के अनुसार साइकलिंग रैली का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखने व खेलों में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करना, हिमाचल के अनछुए पर्यटक स्थलों को विकसित करना है।


यह जानकारी देते हुए एसडीएम चुनाव पारस अग्रवाल ने बताया कि यह रैली 23 जून को शिमला से शुरू हुई थी जो 23 शिमला लोकल, 24 को नालदेहरा से चिंढी , 25 को चिंढी से जंजेहली , 26 को जंजेहली एरिया में चलाई गई । इस रैली में पुरुषों के लिये 6 तथा महिलाओं के लिए 2 वर्ग बनाए गए थे। इस साइकलिंग रैली का समापन 180 किलो मीटर दूरी तय करने के बाद जंजेहली के ढीम कटारू में रेड क्रॉस की उपाध्यक्षा डा0 साधना ठाकुर ने किया। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने तथा खेलों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने लिए प्रोत्साहित किया तथा Hastpa संस्था के इस प्रयास की सराहना की तथा भविष्य में भी ऐसे आयोजन करने का सुझाव दिया।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी आज मन की बात कार्यक्रम में इस साइकलिंग रैली के आयोजन की सराहना की है।


इस अवसर पर हिमाचल टूरिज्म विभाग के अतिरिक्त निदेशक मनोज शर्मा, डीटीडीओ मंडी सहित सिराज भाजपा कार्यकर्ता ,पंचायतप्रतिनिधि व स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *